नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही कॉमेडियन अस्पताल में भर्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है। उनका ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में पहुंच गया है। राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं। वह कोई करिश्मा करें। अब सब भगवान भरोसे है।
एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के मामले में आई ये खबर चिंताजनक है। उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना का कहना है कि आज सुबह डाक्टरों ने जानकारी दी है कि राजू का ब्रेन काम नहीं कर रहा है। वह लगभग डेड की स्थिति में है। हार्ट भी प्रॉब्लम कर रहा है। हम सब लोग परेशान है। सब भगवान से प्राथना कर रहे है। परिवार के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव को हल्का बुखार हुआ था, जिसके चलते उन्हें बुखार न आने की दवा दी जा रही है। बीते दिनों उनकी हेल्थ में कोई सुधार न देखते हुए डॉक्टर्स ने उनका एमआरआई कराया था। एमआरआई रिपोर्ट में पता चला था कि राजू के सिर की एक नस दबी हुई है, जिसकी वजह से उनके सिर के सबसे ऊपरी हिस्से में कुछ धब्बे पाए गए थे।