नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म ‘Drishyam 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ की अगली कड़ी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान था।
फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कारोबार कर सभी को हैरान कर दिया। अजय देवगन और अक्षय खन्ना की यह फिल्म ओपनिंग डे पर साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें
विश्व सिनेमा जैसा थ्रिलर देखना है तो जरूर देखें Drishyam 2
सर्दियों में इस तरह बढ़ाएं रोगों से लड़ने की क्षमता
शुरुआती आंकड़ों की मानें तो ‘दृश्यम 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करना काफी अच्छा माना जा रहा है। हालांकि, अजय देवगन की यह फिल्म रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ को पछाड़ पाने में नाकामयाब रही। अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इन आठ फिल्मों को पछाड़ आगे निकली ‘दृश्यम 2’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ को मिलाकर ऐसी 10 फिल्में हैं जिन्होंने पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। ‘दृश्यम 2’ ने इसमें से आठ फिल्मों को पछाड़ दिया है।
दृश्यम 2 ने इन फिल्मों को दी पटखनी
फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राम सेतु 15.25 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 2 14.11 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे 13.25 करोड़ रुपये
लाल सिंह चड्ढा 11.70 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्वीराज 10.70 करोड़ रुपये
विक्रम वेधा 10.58 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी 10.50 करोड़ रुपये
शमशेरा 10.25 करोड़ रुपये
Drishyam 2 Box Office Collection, Drishyam 2, Drishyam 2 first day Collection,