नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में शुरू हुए ‘कैप्स कैफे’ के बाहर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त कैफे में न तो कोई स्टाफ मौजूद था और न ही कोई ग्राहक।
इस हमले की जिम्मेदारी भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा वांटेड गैंगस्टर हरजीत सिंह उर्फ लाडी ने ली है। उसके खिलाफ फरारी का एलान हो चुका है और 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है। लाडी ने दावा किया है कि वह कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था, जिसकी वजह से यह कदम उठाया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा के घर पहुंचकर उनकी सुरक्षा को लेकर पूछताछ की और सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, कनाडा पुलिस इस फायरिंग से जुड़े हमलावरों की पहचान में जुटी है।
कैफे की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा – “हमने यह जगह कॉफी, बातचीत और पॉजिटिव माहौल के लिए बनाई थी। इस तरह की हिंसा दिल तोड़ने वाली है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। आपके सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया। आपकी दुआएं और शब्द हमारे लिए बेहद मायने रखते हैं।”
कुछ ही दिन पहले इस कैफे का उद्घाटन हुआ था, और यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स कपिल के प्रति समर्थन जता रहे हैं।