मुंबई। आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ से उम्मीदें भी खत्म हो गईं हैं। छठवें दिन का कलेक्शन और गिर गया। फिल्म की ओपनिंग तो बहुत अच्छी नहीं रही थी लेकिन उम्मीद थी कि लंबे वीकेंड का फायदा फिल्म को मिलेगा।
दूसरे दिन कलेक्शन में भी गिरावट देखी गई लेकिन शनिवार और रविवार की छुट्टी का इसे फायदा मिला और कमाई का आंकड़ा डबल डिजिट तक भी पहुंच गया। सोमवार तक भी फिल्म ठीक-ठाक टिकी रही। जैसे ही छुट्टियां खत्म हुई फिल्म का कलेक्शन भी ख़तम हो गया लगता है। 16 अगस्त के आंकड़े आ गए हैं जो कि चौंकाने वाले हैं। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म अगले हफ्ते तक टिक नहीं पाएगी।
कितना रहा कलेक्शन
‘लाल सिंह चड्ढा‘ ने रविवार को 10 करोड़ कमाए थे। सोमवार को इसका कलेक्शन घटकर 7.87 करोड़ ही रह गया जबकि इस दिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी भी थी। वेब पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन केवल 2.50 करोड़ रहा।
इस तरह इसने 6 दिन में 48.33 करोड़ कमाए। फिल्म अभी भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ‘लाल सिंह चड्ढा‘ का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया
आमिर खान की फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया गया। इसके बायकॉट की मांग की गई। दर्शकों की कम सख्या की वजह से कई जगह से शोज कैंसिल करने की भी खबरें आईं। समीक्षकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। 4 साल बाद पर्दे पर वापस लौटे आमिर से उनके फैन्स को निराशा हुई है।