अयोध्या (उप्र)। धर्मनगरी अयोध्या के ऋषि सिंह की आवाज अब पूरी दुनिया में गूंजेगी, दरअसल शहर के खवासपुरा गुरुद्वारा गली के रहने वाले ऋषि सिंह सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडियल 13 के टॉप 15 में जगह बना ली है। शो आज 10 सितंबर से ऑनएयर होगा।
टॉप 15 प्रतिभागियों में पहुंचे 19 वर्षीय ऋषि ने जब ‘पहला पहला प्यार’ गाना गाया तो मंच पर बैठे म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया व सिंगर नेहा कक्कड़ झूम उठे। ऋषि ने जैसे ही बताया कि वह अयोध्या के रहने वाले हैं, तीनों जज कुर्सी से उठ खड़े हुए और हाथ जोड़कर बोले जय श्रीराम। नेहा कक्कड़ ने तो यहां तक कह दिया कि मेरी बहुत ख्वाहिश है कि अयोध्या घूम कर आऊं।
जनपद वासियों में भी खुशी का माहौल है लोग ऋषि के आवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता को बधाई दे रहे हैं, ऋषि के दोस्त भी बहुत खुश हैं।
ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह विकास भवन में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा जब 5 वर्ष का था तभी से ही उसकी रूचि गीत संगीत में हो गई थी। ऋषि का बचपन से भजनों से प्रति गहरा लगाव था। घर के सामने गुरुद्वारे में होने वाले सत्संग व शबद कीर्तन में ऋषि अपनी आवाज से सबका मन जीत लेता था। ऋषि अभी देहरादून में 3 वर्षीय एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। अभी उसका सेकंड ईयर है।
मां अंजली सिंह का कहना है कि बेटा और तरक्की करें कुछ राम जी की कृपा व आशीर्वाद है कि उसको यहां तक ले गए। बहुत खुशी की बात है, घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हमें अपने बेटे पर गर्व है।