नई दिल्ली। 22 दिसंबर 2023 को प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस मूवी में प्रभास के साथ-साथ मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी मुख्य भूमिका अदा की। ‘सालार’ को लेकर तो फैंस में पहले से ही क्रेज था। पहले वीकेंड पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली है।
सालार ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास की एक्शन से भरपूर ‘सालार’ को तेलुगु में तो भरपूर प्यार मिल रहा है, हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी ‘सालार’ शानदार बिजनेस कर रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार ने शुरुआती तीन दिन में ही जहां 50 करोड़ की कमाई क्रॉस कर टोटल सिर्फ हिंदी में 53.86 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं दूसरी तरफ तेलुगु भाषा में इस मूवी ने अब तक 137.27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
सालार बॉक्स ऑफिस पहला वीकेंड कलेक्शन
घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई नेट 211.12 करोड़ रुपए नेट
बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 173.8 करोड़ रुपए
हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन 53.86 करोड़ रुपए
तेलुगु भाषा टोटल कलेक्शन 137.27 करोड़ रुपए
तमिल भाषा टोटल कलेक्शन 10.02 करोड़ रुपए
कन्नड़ भाषा टोटल कलेक्शन 3.02 करोड़ रुपए
मलयालम भाषा टोटल कलेक्शन 6.95 करोड़ रुपए
रविवार को सालार ने सिंगल डे पर हिंदी में 21.76 करोड़, तमिल में 3.22 करोड़, तेलुगु में 36.27 करोड़, मलयालम में 1.65 करोड़ के अलावा कन्नड़ में 1.17 करोड़ का बिजनेस कर डाला है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ की डबल सेंचुरी
पहले ही वीकेंड पर इस मूवी ने 211.12 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि ग्रॉस कमाई 173.8 करोड़ रुपए है। फैंस को उम्मीद है कि ये मूवी ‘बाहुबली’ से भी ज्यादा कमाई करेगी।