मुंबई। बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। अक्सर कम एक्टिव रहने वाले भाईजान जब भी इंस्टाग्राम पर नजर आते हैं, तो फैन्स की दीवानगी देखने लायक होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने देर रात अपनी जिम वर्कआउट की झलक शेयर की।
जिम में दिखा सलमान का दमदार अंदाज़
मंगलवार देर रात सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वो मिरर के सामने पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं। पहली तस्वीर में उनके बाइसेप्स की हल्की झलक देखने को मिलती है, हालांकि यह तस्वीर थोड़ी ब्लर है। दूसरी तस्वीर में वो शर्टलेस होकर साइड लुक में नज़र आ रहे हैं। वहीं तीसरी फोटो में उनका इंटेंस लुक और गठीला शरीर फैंस का ध्यान खींच रहा है। इन तस्वीरों से साफ है कि सलमान फिर से अपनी फिटनेस के चरम पर लौट आए हैं।
सलमान खान की मोटिवेशनल सलाह ने जीता दिल
इन तस्वीरों के साथ सलमान ने जो कैप्शन लिखा, वो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने लिखा, “ध्यान रखें और मिरर में दिख रहे पर्सन को प्रोटेक्ट करें। वही काम आएगा।” इस एक लाइन में सलमान ने सेल्फ-केयर और आत्म-सम्मान का गहरा संदेश दे दिया, जो उनके लाखों फॉलोअर्स को मोटिवेट कर रहा है।
फैंस का प्यार – कमेंट सेक्शन में उमड़ा सैलाब
सलमान की इस पोस्ट पर चंद घंटों में ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “भाईजान लव यू।”
दूसरे ने लिखा, “टाइगर जिंदा रहेगा इंशाअल्लाह।”
एक फैन ने लिखा, “भाई फिर से फॉर्म में आ गए हैं, अब आएगा असली तूफान!”
वहीं एक और यूजर ने कहा, “चार साल सफेद बाल आ जाने से शेर बुड्ढा नहीं होता, सलाम भाई।”
कई यूजर्स ने इसे “वर्ल्ड की सबसे बड़ी वापसी का ट्रेलर” तक कह दिया।
वर्क फ्रंट पर भी चर्चाओं में भाईजान
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर एक्शन मोड में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ये जिम पोस्ट न सिर्फ फिटनेस का सबूत है, बल्कि उनके कमबैक की एक झलक भी मानी जा रही है।