मुंबई। बॉलीवुड के ‘खलनायक’ संजय दत्त (Sanjay dutt) इन दिनों साउथ सिनेमा में ज्यादा सक्रिय हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में उन्होंने ‘अधीरा’ बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था, जिसके बाद अब वह तमिल की ‘थलापति 67’ और कन्नड़ की ‘केडी द डेविल’ फिल्म में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
मूवी कांतारा की लेटेस्ट फैन कंगना रनौत बोलीं- ऑस्कर्स में एंट्री मिलनी चाहिए
5000 साल पुरानी रंगोली कला को फिर जीवित कर रहे है पवन राठौड़, बनाते है बेहतरीन रंगोलियां
हाल ही में, कन्नड़ फिल्म ‘केडी द डेविल’ का हिंदी में टीजर रिलीज हुआ, जिसके इवेंट में संजय दत्त ने बॉलीवुड और साउथ पर एक बार फिर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह अब ज्यादा से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में बॉलीवुड को क्या चीज साउथ से सीखनी चाहिए।
Sanjay dutt ने इवेंट में कहा, ‘मैंने केजीएफ में काम किया और अब मैं डायरेक्टर प्रेम के साथ केडी- द डेविल में काम कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि अब मैं और साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं।’
उन्होंने कहा कि मैंने केजीएफ और एस एस राजामौली के साथ काम किया। मैंने देखा कि यहां बहुत पैशन, प्यार और एनर्जी के साथ फिल्में बनाई जा रही हैं तो मुझे लगता है कि बॉलीवुड को यह सब नहीं भूलना चाहिए। संजय दत्त का मानना है कि बॉलीवुड को अपनी जड़े कभी नहीं भूलनी चाहिए।
संजय दत्त को बड़े पर्दे पर पिछली बार रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में देखा गया था। फिल्म ‘केडी- द डेविल’ की बात करें तो इस फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी साल 1970 के दशक पर आधारित है। यह फिल्म अगले साल कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।
Sanjay dutt, Sanjay dutt news, Sanjay dutt latest news,