बीजिंग। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग (Xi Jinping) की तीसरी बार ताजपोशी के बीच एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ को पार्टी कांग्रेस के बीच से ‘जबरन’ उठाकर बाहर कर दिया गया। हू जिनताओ को जब निकाला गया, उस समय चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह चल रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
तो जल प्रलय में तब्दील होगा यूक्रेन-रूस युद्ध? बयान से लग रहे कयास
दिल की बीमारियों को दूर रखेंगे ये 7 उपाय
यही नहीं पार्टी कांग्रेस के बाद शी जिनपिंग के धुर विरोधी रहे प्रधानमंत्री ली केकिआंग को सेंट्रल कमिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके साथ ही वह अब पार्टी की गतिविधियों से रिटायर हो गए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मी हू जिनताओ को जबरन हाथ पकड़कर निकाल रहे हैं।
हू जिनताओ निकलना नहीं चाहते हैं और विरोध भी करते हैं लेकिन उन्हें हाथ पकड़कर ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया। हू जिनताओ 79 साल के हैं और उन्हें ग्रेट हॉल के आगे के सीट पर बैठाया गया था। उनके ठीक आगे राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठे हुए थे। इसके बाद उनके पास दो लोग पहुंचते हैं। हू जिनताओ ने कुछ देर उनसे बात की।
हू जिनताओ को राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकिआंग के कंधों पर हाथ रखते हुए देखा गया। वह साल 2013 में रिटायर हो गए थे। हाल के दिनों में वह सार्वजनिक रूप से काफी बीमार दिखे हैं।
इस बीच पार्टी कांग्रेस में फैसला किया गया है कि चीन के प्रधानमंत्री ली केकिआंग को कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्य नेतृत्व सेंट्रल कमिटी से हटा दिया गया है। इस तरह से शी जिनपिंग के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले चीनी प्रधानमंत्री पार्टी की भूमिका से रिटायर हो गए हैं।
प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था। इसके साथ ही शी जिनपिंग के तीसरी बार ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है। यही नहीं चीन में चौथे सबसे शक्तिशाली अधिकारी रहे वांग यांग को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
चीन में शी जिनपिंग सबसे शक्तिशाली हो गए
विश्लेषकों के मुताबिक कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमिटी में अब शी जिनपिंग के समर्थकों को ज्यादा जगह दी गई है। प्रधानमंत्री ली के विदाई के साथ ही अब चीन में शी जिनपिंग सबसे शक्तिशाली हो गए हैं। सेंट्रल कमिटी में शी समर्थकों का दबदबा होने के बाद चीनी राष्ट्रपति अपने तीसरे कार्यकाल में आसानी से कड़े फैसले ले सकेंगे। इस तरह से शी जिनपिंग के देश में सबसे शक्तिशाली नेता होने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।
Xi Jinping, Xi Jinping china, Xi Jinping news, Xi Jinping latest news, china president Xi Jinping,