मुंबई। बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस से करीब 40 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है। आरोप उनके स्टाफ पर लगा है। यह घटना हाल ही में सामने आई, जिसके बाद प्रीतम ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अधिकारी अब मामले की जांच कर रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि ऑफिस में ही काम करने वाले आशीष सयाल नाम के एक लड़के ने ये चोरी की है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी की इस घटना के बाद मलाड पुलिस ने 5 फरवरी को आशीष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (मालिक के कब्जे वाली संपत्ति की नौकर द्वारा चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है। खबरों की माने तो, चोरी गोरेगांव पश्चिम में गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित प्रीतम के स्टूडियो यूनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर करीब 2 बजे हुई थी। एक आदमी स्टूडियो में आया और निर्माता मधु मंटेना की ओर से 40 लाख रुपये से भरा बैग दे दिया।
प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा ने बैग लेकर एक दराज में रख दिया। उस समय वहां आशीष सयाल, अहमद खान और कमल दिशा सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। बैग रखने के बाद वो डॉक्यूमेंट्स साइन कराने के लिए उसी बिल्डिंग में स्थित प्रीतम के घर चले गए थे। रात के करीब 10:30 बज रहे थे जब उनके मैनेजर ने देखा कि दराज से बैग गायब है। उन्होंने कथित तौर पर एक कर्मचारी से पूछा जिसने उन्हें बताया कि आशीष ने बैग ले लिया था और कह रहा था कि वो कंपोजर को ये बैग दे देगा। विनीत ने आशीष को फोन करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद था। उन्होंने तुरंत आसपास के इलाकों में उसे ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।