बॉलीवुड एक्टर विद्युत् जामवाल ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड संग सगाई कर सभी फैंस को चौका दिया था। उनकी गर्लफ्रेंड फैशन डिज़ाइनर नंदिता मेहतानी हैं। एक्टर ने ताज महल के सामने सगाई कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसके ज़रिये लोगों को ये गुड न्यूज़ मिली थी। अब विद्युत् ने अपनी शादी को ले कर कहा है कि उनकी शादी औरों की शादियों से थोड़ी अलग और यूनीक होगी।
विद्युत् नहीं करना चाहते पारम्परिक शादी, करना है कुछ यूनीक
उनकी शादी पर सवाल किए जाने पर विद्युत् ने कहा कि वो एक पारम्परिक शादी नहीं चाहते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि ‘शादी बिल्कुल उसी तरह होगी जैसी होनी चाहिए लेकिन यह व्यवस्थित (पारंपरिक) तरीके से नहीं हो सकता। क्योंकिं मैं रेगुलर नहीं हूं। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जो रेगुलर हो। इसलिए मेरे पास शादी की तारीख नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह कब होने वाला है, लेकिन मेरे पास एक आइडिया जरूर है। यह शानदार रूप से अलग होगा। हां, हो सकता है कि हम 100 मेहमानों के साथ स्काईडाइविंग करने की कोशिश करें, सभी उन स्काइडाइविंग गियर में और वे सब मेरे साथ कूदेंगे। यह बहुत शानदार होने वाला है।’
Also Read-आर्यन ने काबुली ड्रग्स लेने की बात,कहा-‘मै लेता हूं चरस’, क्रूज़ पार्टी में भी लेने वाले थे चरस
नंदिता को प्रपोजल करने को लेकर सवाल किए जाने पर एक्टर बोले, ‘मैंने अपने ड्रीम पपोजल को लेकर पहले से कोई प्लान नहीं किया था।मैं आज जो हूं वह बनने की मैंने कभी योजना नहीं बनाई। बस मैं इसके लिए काम कर रहा था। ठीक इसी तरह मेरी सगाई हुई थी, जो सिर्फ एक झटके में हो गई। मेरे पास लंबे समय के बाद दो दिन की छुट्टी थी और हमारे मन में आया कि चलो बस करते हैं और कर लिया। हम इस प्यारी फीलिंग को एन्जॉय कर रहे हैं।