नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में इन दिनों काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ सीजन के पहले दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई, तो दूसरी तरफ खबर आ रही है कि इस बार घर से बेघर होने वालों में टीना दत्ता का नाम सामने आया है।
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी, टॉप पर अब्दू रोजिक
गुजरात रिजल्ट: बीजेपी की आंधी में उड़ी कांग्रेस-आप, 12 दिसंबर हो होगा शपथ ग्रहण
टीना दत्ता हो जाएंगी शो से बाहर?
‘द खबरी’ के मुताबिक इस बार घर से टीना दत्ता बाहर होने वाली हैं। नॉमिनेटेड सभी चार सदस्यों में से टीना को ही एलिमिनेट किया गया है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है। टीना के फैंस शो के मेकर्स की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
श्रीजिता की एंट्री के बाद मेकर्स ने लिया फैसला
दरअसल, पिछले दिनों बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर श्रीजिता डे की एंट्री हुई। उन्होंने घर में आते ही सबसे पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड टीना पर निशाना साधा। श्रीजिता ने टीना को काले दिल वाली कहा और कहा कि वो शालीन के साथ प्यार का नाटक कर रही हैं सिर्फ शो जीतने के लिए। श्रीजिता के आने से टीना को छोड़कर बाकी सारे घरवालों को काफी खुशी हुई।
टीना दत्ता के फैंस को आया गुस्सा
ये जानने के बाद टीना शो से जा रही है सोशल मीडिया पर लोगों ने बिग बॉस के मेकर्स की क्लास लगानी शुरू कर दी। किसी ने कहा कि ऐसे तो कोई भी अब से बिग बॉस 16 नहीं देखेगा।
किसी का मानना है कि टीना को शायद सीक्रेट रूम में रखेंगे क्योंकि अगर इन्हें एलिमिनेट करना होता तो मेकर्स श्रीजिता को वापस लेकर कर नहीं आए होते। किसी का कहना है कि निकालना है को सुम्बुल या एमसी स्टैन को निकालो, टीना तो फिर भी अपना गेम खेल रही है।
Tina Dutta evicted from Bigg Boss 16, Tina Dutta, Tina Dutta latest news,