नई दिल्ली। भारत ने रविवार (2 नवंबर) को होबार्ट के बेलरिव ओवल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। यह मुकाबला रोमांच से भरा रहा, जिसमें भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाकर जीत हासिल की।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रनों की शानदार पारियां खेलीं। मैथ्यू शॉर्ट ने 26 रन जोड़े, जबकि जेवियर बार्टलेट 3 रन पर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके, वरुण चक्रवर्ती को 2 और शिवम दुबे को 1 विकेट मिला। जसप्रीत बुमराह ने भले कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन उन्होंने रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। उनके साथ जितेश शर्मा ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन जोड़े। तिलक वर्मा ने 29, अभिषेक शर्मा ने 25 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए। अक्षर पटेल 17 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने 3 विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 सफलता मिली।
भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए थे। संजू सैमसन, कुलदीप यादव और हर्षित राणा की जगह जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया — जोश हेजलवुड की जगह सीन एबट को टीम में शामिल किया गया।होबार्ट में भारत का यह पहला टी20 मुकाबला था और ऑस्ट्रेलिया की इस मैदान पर 2017 के बाद पहली हार रही।