नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च हो रही है और दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल शुरू होने से पहले ही दिल्ली की टीम ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया था। अब दिल्ली ने बड़ा फैसला लेते हुए फॉफ डु प्लेसिस को उप कप्तान बनाने का ऐलान किया है। डु प्लेसिस के पास अनुभव है, जो दिल्ली के काम आ सकता है।
आईपीएल में बना चुके 4000 से ज्यादा रन
फॉफ डु प्लेसिस साल 2012 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 145 मैचों में कुल 4571 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 37 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल में 96 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने आईपीएल 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।