लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दोबारा सीएम बनने के बाद अपराधियों और माफियाओं की सम्पति पर योगी का बुलडोजर दोगुनी तेजी से चल रहा है। अब लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बीएसपी नेता फहाद के अपार्टमेंट पर बुलडोजर चला।
आरोप है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर नेता ने आवासीय अपार्टमेंट बना डाले, जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ है।
बताया जा रहा है कि मामले में कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन बीएसपी नेता की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।