फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने यानिक सिनर को हराकर जीत लिया। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ, जिसमें अंत में अल्काराज विजयी बने। उन्होंने पिछले साल भी इस खिताब को अपने नाम किया था। यह उनका कुल पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है। उन्होंने अभी तक दो फ्रेंच ओपन, दो बिम्बलडन और एक बार यूएस ओपन का ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया है।
यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच फ्रेंच ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला पांच घंटे 29 मिनट तक चला। यह फ्रेंच ओपन के इतिहास में सबसे लंबा फाइनल रहा। कोई भी खिलाड़ी अंत तक हार मानने को तैयार नहीं था। इसी वजह से तीन सेट का फैसला टाईब्रेकर के जरिए हुआ। उन्होंने सिनर को 4-6, 6-7 (4-7), 6-4, 7-6 (7-3), 7-6 (10-2) से हराया। सिनर ने पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी और अब हार के साथ उनका खिताब जीतने का सपना टूट गया।
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने पहले दो सेटों में शानदार खेल दिखाया और जिसका नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के पास कोई जवाब नहीं था। सिनर ने पहले सेट को बहुत ही आसानी से 6-4 से अपने नाम कर लिया था। लेकिन दूसरे सेट में अल्काराज ने वापसी करने की कोशिश की और सेट टाई ब्रेकर में चला गया, जहां सिनर ने 7-4 से जीत दर्ज कर ली। इसके बाद मैच बचाने के लिए अल्काराज को हर हाल में तीसरा सेट जीतना था और यहां उन्होंने अपना पूरा अनुभव झोंक दिया और तीसरे सेट को 6-4 से जीत लिया। इस तरह से वह मैच में बने रहे।