गुरुवार को हुए आईपीएल मैच में एक खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच हुए मुकाबले के बाद, सभी लोग दंग रह गए। बता दें कि चेन्नई की टीम के गेंदबाज दीपक चाहर ने लाइव टी.वी पर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ किया।
चाहर के अचानक प्रपोज़ करने से उनकी गर्लफ्रेंड समेत सभी लोग शौक हो गए।
लाइव टीवी पर स्टेडियम में ही फ़िल्मी अंदाज़ में किया प्रपोज़
जानकारी के मुताबिक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज है। जया ने खुशी से उनका प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया। दीपक ने फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठ कर रिंग पहनाकर इंगेजमेंट की।दीपक ने इस खास और यादगार पल की तस्वीर फैंस के साथ शेयर कर लिखा कि ‘तस्वीर सब बयान कर रही है, आप सभी की शुभकामनाएं चाहता हूं। #taken’
गर्लफ्रेंड का नाम जाया भारद्वाज, एक्टर सिद्धार्थ भारद्वाज की हैं बहन
साथ ही प्रपोज़ करते हुए उनका वीडियो भी क्रिकेटर ने शेयर किया और लिखा ‘खास पर’। बता दें कि जया बॅालीवुड एक्टर व वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। इस खुश खबरी पर सिद्धार्थ ने बहन और चाहर को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘जया और दीपक को बधाई।’ सिद्धार्थ ने लाइव टीवी पर प्रपोज़ करने के लिए दीपक को शाबाशी भी दी।