नए कप्तान और नई टीम के साथ दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम आईपीएल 2025 के चौथे मैच में आमने-सामने आईं। लखनऊ की टीम इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर बोर्ड पर 209 रन लगाए हैं। जवाब में दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर इस टारगेट को चेज कर लिया। दिल्ली की जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने 66 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
आशुतोष ने बल्ले से तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर दिल्ली की टीम रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 1 विकेट से हराने में कामयाब रही। आशुतोष ने बल्ले से इस कदर कहर बरपाया कि लखनऊ की टीम के गेंदबाज 209 रन के विशाल स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके। दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।