नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक्ट्रेस ने भारत और बांग्लादेश मैच से पहले एक बड़ा एलान किया है। उसने कहा कि पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया को अगर बांग्लादेश हराता है तो वह वहां के लड़कों को डिनर डेट पर ले जाएगी। बता दें कि भारत ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के मुकाबले में पिछले शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 विकेट से रौंदते हुए हरा दिया था। रोहित शर्मा की टीम ने बता दिया कि पाकिस्तान अब भी उसके जोड़ में कहीं नहीं है।
यह हार पाकिस्तान टीम व पूर्व क्रिकेटर सहित वहां के नेता से लेकर अभिनेता तक नहीं पचा पा रहे हैं। अब पाकिस्तानी बला की खूबसूरत एक्ट्रेस को ही ले लीजिए। उसने आज पुणे में होने वाले मैच से ठीक पहले बांग्लादेश को बड़ा ऑफर दिया है। साथ ही एक्ट्रेस को इस बात की भी उम्मीद है कि पाकिस्तान इसी टूर्नामेंट में भारत से बदला भी लेगा।
यह अलग बात है कि पाकिस्तान को अब फिर से भारत से भिड़ने के लिए कम से कम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाइ करना तो जरूरी ही होगा। इसके बाद क्या सेनेरियो बनता है यह देखने वाली बात होगी। बहरहाल, फिलहाल भारत का मुकाबला आज बांग्लादेश से है और इस मैच में वह बांग्लादेश की जीत चाहती है, जिससे पाकिस्तान की हार का गम थोड़ा कम हो सके। पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस का नाम सहर शिनवारी है।
सहर ने एक्स पर पोस्ट किया- इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंदू अगले मैच में हमारा बदला लेगा। अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगी और बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट करूंगी।