नई दिल्ली पिछले कुछ सालों में विराट कोहली के बल्ले के खामोश रहने के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका वर्चस्व कुछ कम हो चला थी लेकिन अक्टूबर 2022 से किंग कोहली (King Kohli) की किस्मत बदलनी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें
T20 WC में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए विराट कोहली
प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पुलिस में होगी 10 हजार भर्तियां, जाने पूरी खबर
नतीजा यह है कि विराट कोहली को लंबे समय के बाद आईसीसी की तरफ से कोई अवॉर्ड मिला है। उनको अक्टूबर 2022 के लिए T20I फॉर्मेट में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
आज सोमवार 7 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेंस और वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया। विराट कोहली मेंस कैटेगरी और पाकिस्तान की निदा डार को वुमेंस कैटेगरी में महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली के बल्ले से अक्टूबर के महीने में जमकर रन बरसे। पिछले महीने विराट ने चार मैचों में 2 अर्धशतक जड़े, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी खास थी।
बता दें, विराट कोहली अब तक आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। इनमें से कई अवॉर्ड तो ऐसे हैं, जिन्हें विराट कोहली ने एक से ज्यादा बार अपने नाम किया है।
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किए गए थे। 34 वर्षीय विराट ने अक्टूबर में 4 मैच खेले, जिनमें टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच अहम था, जिसमें उन्होंने नाबाद 82 रन की जादुई पारी खेली।
King Kohli, King Kohli latest news, King Kohli player of the month, virat kohli,