सिडनी में ऋषभ पंत , चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के अलावा हनुमा विहारी और आर अश्विन की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करवा लिया है।
क्या कृषि कानूनों को कुछ समय के लिए रोका नहीं जा सकता : सुप्रीम कोर्ट
इसी के साथ चार मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज पर कब्जा करने के लिए दोनों टीमों की नजर ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर होगी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारत ने पूरे दिन बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में पांच विकेट पर 334 रन बनाकर ये टेस्ट ड्रॉ करा दिया।