चंडीगढ़। आईपीएल 2025 का 22 वां मुकाबला मंगलवार को पंजाब और चेन्नई के बीच खेला गया। पंजाब के कप्तान अय्यर के पक्ष में सिक्का गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब की ओपनिंग जोड़ी जब पिच पर उतरी तो मानों ऐसा लगरहा था कि दोनों पवेलियन से सेट होकर आए है। प्रियांश आर्य ने दमदार बैटिंग दिखाते हुए 42 गेंदों में 103 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उनके शशांक सिंह ने 36 गेंदों में 52 रनों की मजबूत पारी खेली। इसी के बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई के सामने 220 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। चेन्नई की तरफ से खलील अहमद और आश्विन ने भी 2-2 विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स 220 रनों का जवाब देने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाजों ने मैच में कुछ देर के लिए पकड़ जरूर बनाई रखी, मगर पहाड़ जैसे स्कोर को पार नहीं कर पाई। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सार्वाधिक 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी भी चेन्नई को जीत दिलाने में नाकाम रही। पंजाब की तरफ से सफल गेंदबाजों में लॉकी फर्ग्यूसन ,यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल रहे।
CSK पर मिली इस जीत से पंजाब के 6 अंक हो गए हैं और वह पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। पाइंट्स टेबल में टॉप-5 पर मौजूद सभी टीमों के 6 अंक हैं। सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है। वहीं, लगातार चौथी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 9वें पायदान पर बरकरार है। चेन्नई ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की है।