पटना। बिहार के विभिन्न विभागों में सरकार 27370 पदों पर नई नियुक्तिया करेंगी। अकेले स्वास्थ्य विभाग में 20016 पदों पर बहाली होगी। स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर बहाली के पूर्व सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सेवाओं को दो कैडर में बांट दिया है।
अब स्वास्थ्य निदेशालय में तीन निदेशालय हो जाएंगे। इन निदेशालय मर लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय और व चिकित्सा शिक्षा निदेशालय। इसके तहत विभिन्न स्तरों पर 20016 पदों पर बहाली होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। बैठक में 27 प्रस्ताव पास किए गए।
सरकार ने राज्य के स्कूलों के नियमित निरक्षण व मॉनिटरिंग के लिए बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली 2025 के गठन की मंजूरी दी है। इसके तहत 1339 नए पदों की मंजूरी दी गई। इसमें सहायक शिक्षा पदाधिकारी के 805 पडोंपर बीपीएससी नियुक्ति करेगा। इन्ही में से प्रोन्नत होकर प्रखंडों में शिक्षा विकास पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे।