इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 7वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने सीजन के शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ काफी बेहतर खेल दिखाया था, लेकिन उन्हें मैच के आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हार मिली थी
लखनऊ सुपर जायंट्स की इस मुकाबले को लेकर Playing 11 की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश काफी कम दिखाई दे रही है। पिछले मैच में दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद टीम को इस मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मांता चामीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम
रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मिचल सेंटनर, तुषार देशपांडे, एडम मिल्ने।
ब्रेब्रोन स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए यहां पर बल्लेबाजों को स्पिनर्स के सामने रन बनाना आसान काम नहीं होने वाला है। वहीं तेज गेंदबाज यदि मिश्रण गति का उपयोग करते हैं तो उसमें भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता है।