लखनऊ। तमिलियन मार्शल आर्ट कलारिपयट्टू के महानायक और पूरे चीन को कुंगफू का प्रशिक्षण देने वाले भारतवंशी बोधिधर्मा का जन्म दिवस हर साल कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया (kungfu federation of india- KFI) और ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की तरफ से आयोजित किया जाता है।
यह भी पढ़ें
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव लड़ेंगे रोहित सक्सेना, उपाध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी
इसी क्रम में शनिवार को कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया और ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां तमाम गणमान्य जनों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई।

इस दिन को कुंगफू दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसमें प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से आई 15 टीमों ने भाग लिया। तमाम प्रतियोगिताओं में लखनऊ की टीम हमेशा की तरह अव्वल रही, जबकि जौनपुर और कौशांबी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
बता दें कि कुंगफू भले ही चीन का सबसे लोकप्रिय खेल रहा है लेकिन इसकी पृष्ठभूमि भारत से जुड़ी रही है। इसलिए कार्यक्रम में कुंगफू को भारत में अपनाने की अपील की गई। कुंगफू मानव जीवन में अनुशासन का खेल है।
कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में कुंगफू के विस्तार के प्रयास में जुटा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के साथ देश भर से आए लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में कई विशिष्ट अतिथियों के हाथों विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान फेडरेशन के प्रेसीडेंट एसएन बोबडे, मीडिया मैट्रिक्स के एमडी एवं वाइस प्रेसीडेंट केएफआई डॉ. चन्द्रसेन वर्मा, डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, भादंत शांति मित्र, अंशुमान राम त्रिपाठी, जेपी शुक्ला, राजेंद्र कुमार गौतम, डॉ वैभव खन्ना, रेखा गौतम, आलोक सिंह, सत्यभामा पांडे, सिद्धार्थ लामा रानी सुबेदी लामा, मनोज सिंह सहित तमाम विशिष्ट अतिथि गण मौजूद रहे।
kungfu, kungfu game, kungfu game in India, kungfu game in Lucknow,