कोलकाता। आईपीएल सीजन 18 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर केकेआर को पहली बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। केकेआर की तरफ से ओपनिंग करने उतरे क्विंटन डी कॉक और नए कप्तान रहाणे। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में आरसीबी को 175 रनों का टारगेट दिया। केकेआर की तरफ से कप्तान रहाणे ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इसी के जवाब में उतरी आरसीबी ने लक्ष्य को 17 ओवरों में हासिल कर लिया। कोहली ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली और फिलिप साल्ट ने शानदार 56 रन बनाए। दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से आरसीबी ने इस मैच को सात विकेट से अपने नाम किया। आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पंडया ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकट लिए।
दोनों तीनो की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती