अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी के 17 साल लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। जैसे ही बेंगलुरु जीत के करीब पहुंची, विराट कोहली की आंखों में आंसू छलक आए। टीम को अपने पहले खिताब के लिए 18 साल का इंतजार करना पड़ा।
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए, जिन्होंने 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए। पंजाब के गेंदबाजों में काइल जेमीसन और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत मजबूत रही, लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। अंत में पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रन बनाए, जबकि जोश इंग्लिश ने 39 रनों की पारी खेली।
बेंगलुरु की ओर से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ने 2-2 विकेट लिए। खासकर भुवनेश्वर ने मैच के 17वें ओवर में नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।
RCB की यह जीत न सिर्फ फैंस के लिए खास है, बल्कि टीम और विराट कोहली के लिए भी एक भावनात्मक पल रही, जो सालों से इस खिताब का इंतजार कर रहे थे।