नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक लंबे इंतज़ार के बाद कल गुरुवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ा। उन्होंने एशिया कप 2022 के सुपर 4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की शतकीय पारी खेली।
इस शतक की मदद से भारत ने 2 विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये विराट के टी20 करियर का पहला शतक था साथ ही भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मैट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया हुआ सर्वोच्च स्कोर भी था।
विराट के इस शतक पर तमाम क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस के उत्साह भरे रिएक्शन देखने को मिले हैं। उनके आरसीबी के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने अपने ट्विटर पर लिखा कि कल जब मैंने उनसे बात की तो मुझे पता था कि कुछ पक रहा है। उन्होंने अपने अगले ट्विट में विराट कोहली को टैग करते हुए कैप्शन दिया, “फिर से नाच रहा है! कितना प्यारा नजारा है”।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने विराट को टैग करते हुए पोस्ट किया, “पहली टी20 शतक, आपके लिए बहुत खुश हूँ, आप पूरी तरह से इसके हकदार थे। इस तरह की शानदार पारी के लिए अपका सम्मान”।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने ट्वीट किया, “द ग्रेट इज बैक”। भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लिखा, “1021 दिनों के बाद शतक! टी 20 में उनका पहला। विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट के लिए क्या दिन है! आने वाले हैं और शतक”।
लाखों क्रिकेट फैन्स भी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए इस 33 वर्षीय खिलाड़ी की जय-जयकार कर रहें हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली का आखिरी शतक (नाबाद 136) नवंबर 2019 में ईडन गार्डन के मैदान पर टेस्ट मैच खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आया था।