फरीदाबाद। वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित घर में चोरी की वारदात सामने आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। जानकारी के मुताबिक, चोरी 24 सितंबर की सुबह हुई, उस वक्त मैरी कॉम मेघालय में एक मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई हुई थीं। फुटेज में 6-7 संदिग्ध लोग उनके मकान में घुसकर सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पड़ोसियों ने बताया कि मैरी कॉम पिछले दो हफ्तों से घर से बाहर थीं। चोरी का पता 26 सितंबर को तब चला, जब CCTV फुटेज देखी गई। इसके बाद तुरंत पुलिस और मैरी कॉम को सूचना दी गई। फिलहाल यह साफ नहीं है कि घर से कौन-कौन-सा सामान चोरी हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द चोरी हुए सामान का पता लगाने का दावा कर रही है।
घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस ने 6 अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुरक्षा पर उठे सवाल
मैरी कॉम जैसी दिग्गज खिलाड़ी के घर पर चोरी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। हालांकि, अधिकारी फिलहाल जांच पूरी होने तक किसी तरह का आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।
मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर-46 में पिछले तीन साल से रह रही हैं। इस घटना ने इलाके के लोगों में भी चिंता बढ़ा दी है।