नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह अपने खिलाफ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों/पहलवानों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे गए हैं। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर शोषण का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे खिलाड़ियों और पहलवानों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई है।
बृज भूषण ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करते याचिका दायर करते हुए प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर आरोप लगाया है कि पहलवानों ने न्याय का मजाक बनाकर यौन उत्पीड़न कानूनों का पूरी तरह से दुरुपयोग किया है। अगर किसी खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न हुआ है तो उसे पुलिस और अदालतों के माध्यम से कानून के अनुसार अपनी बात रखनी चाहिए।
खिलाड़ियों पर की एफआईआर दर्ज करने की मांग
याचिका में विनेश फोगट, बजरंग पुनिया आदि सहित खिलाड़ियों के खिलाफ WFI प्रमुख को इस्तीफा देने के लिए जबरन वसूली के तहत कथित रूप से कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के लिए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की है।
WFI President Brij Bhushan Singh, WFI President,