नई दिल्ली। आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक युवती ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। इस मामले में 7 जुलाई को उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। अब यश दयाल ने पहली बार इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है और लड़की पर पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
यश दयाल ने प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना में तीन पन्नों की शिकायत देकर बताया कि वह लड़की से पहली बार साल 2021 में इंस्टाग्राम पर मिले थे, जहां से उनकी बातचीत शुरू हुई। उन्होंने दावा किया कि युवती ने इलाज के नाम पर और अपने परिवार की मदद के बहाने उनसे लाखों रुपये लिए, जिसे लौटाने का वादा किया गया, लेकिन अब तक एक भी पैसा वापस नहीं किया गया है।
इतना ही नहीं, दयाल का कहना है कि युवती ने उनका आईफोन और लैपटॉप भी चुरा लिया है। उन्होंने प्रयागराज पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है और लड़की के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि इंदिरापुरम निवासी लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि यश दयाल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया। उसका यह भी दावा है कि वह यश दयाल के परिवार से भी कई बार मिल चुकी है। अब जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, यह मामला और अधिक पेचीदा हो गया है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच में जुट गई है।