मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है। 2020 में लॉकडाउन के दौरान चहल की मुलाकात धनश्री वर्मा से हुई थी। दरअसल, उन्होंने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की थी, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। जल्द ही यह रिश्ता प्यार में बदला और तीन महीने के भीतर दोनों ने सगाई कर ली। फिर 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में शादी हुई।
हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं सका। मार्च 2025 में दोनों ने मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में चहल ने इस पूरे दौर को बेहद कठिन बताया। उन्होंने कहा कि जब सोशल मीडिया पर उनके तलाक और धोखाधड़ी से जुड़े आरोपों की चर्चा शुरू हुई, तो वह बुरी तरह टूट गए थे।
मानसिक तनाव में डूबे थे चहल
चहल ने बताया, “करीब 40 से 45 दिन तक मैं ठीक से सो भी नहीं पाया। केवल 2 घंटे की नींद मिलती थी। मैं हर रोज रोता था और जिंदगी से पूरी तरह थक चुका था। कई बार मन में आत्महत्या जैसे ख्याल भी आते थे।” उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए, मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया। मेरा मन क्रिकेट से भी हट गया था। मैंने कुछ वक्त खेल से दूरी बना ली ताकि खुद को संभाल सकूं।”
‘मैंने किसी को धोखा नहीं दिया’
अपने ऊपर लगे आरोपों पर चहल ने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। “मैं जैसा इंसान हूं, वैसा मिलना मुश्किल है। लेकिन जो कुछ हुआ, उसने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित किया।” चहल का ये बयान उन तमाम लोगों के लिए भी एक संदेश है जो मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं – कि मुश्किल वक्त में मदद लेना जरूरी है और चुप रहना हमेशा समाधान नहीं होता।