लखनऊ। दुनियाभर में आज यानी बुधवार को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 8 दिन को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। साक्षरता न केवल लोगों को सम्मान के साथ जीने में मदद करती है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाती है।
साक्षरता एक अधिकार है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 1966 में 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया था, तब से हर वर्ष इसे इस दिन मनाया जाता है।
'विश्व साक्षरता दिवस' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइए, आज इस अवसर पर हम सभी समाज के कोने-कोने को साक्षरता के आलोक से आलोकित करने का संकल्प लें, ताकि 'सभी पढ़ें-सभी बढ़ें' की संकल्पना साकार हो सके।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एंव शुभकामाएं दी हैं। सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘विश्व साक्षरता दिवस’ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइए, आज इस अवसर पर हम सभी समाज के कोने-कोने को साक्षरता के आलोक से आलोकित करने का संकल्प लें, ताकि ‘सभी पढ़ें-सभी बढ़ें’ की संकल्पना साकार हो सके।