बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लिओनी इन दिनों अपने नए गाने के चलते चर्चा में आ गई हैं। उनके नए गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को सुन कर फैंस काफी खफा हैं और लोगों ने इस गाने पर खूब नाराज़गी जताई है। दरअसल, मधुबन में राधिका नाचे गाना एक आइटम नंबर है, जिसपर लोग कई प्रतिक्रियां पेश कर रहे हैं।
बता दें कि इस गाने को कनिका कपूर ने गया है और सनी इसमें डांस करती नज़र आई हैं। लोगों का कहना है कि इस गाने से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। जनता में इस गाने को यूट्यूब से तुरंत डिलीट करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे हिन्दुओं की भावनाओं को आहत हो रहा है।
उसेर्स ने गाने से मेकर्स पर जम कर गुस्सा जताया। उन्होंने इसे ‘अभद्र, आपत्तिजनक और अश्लील’ कहा। एक यूजर ने गाने की निंदा करते हुए लिखा,’मुझे हैरानी होती है कि आखिर इस गाने के प्रॉडक्शन में शामिल लोगों में से किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की। प्रड्यूसर से लेकर डायरेक्टर तक को क्या जरा भी अंदाजा था कि गाने में क्या बोल हैं और वो किस म्यूजिक वीडियो के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं ?’