मुंबई। देश में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार तेजी से लाखों लोगों को अपना शिकार बना रही है। बॉलीवुड में भी कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है। ये खतरनाक वायरस अब तक कई कलाकारों को संक्रमित कर चुका है। अब खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
पूजा हेगड़े ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘हैलो, आप सभी को ये बताना है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट और होम क्वारंटीन कर लिया है। बीते कुछ वक्त में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से निवेदन करती हूं कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें।’
अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू। मेरा स्वास्थ्य अभी ठीक है। आप सभी कृपया घर पर रहें, सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द ही सुपरस्टार प्रभास के साथ ऑनस्क्रीन नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम राधे श्याम है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।