बेंगलुरु। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आने वाले AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बधाई के माध्यम से तंज कसा है। ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी को व्यंगात्मक बधाई देते हुए मुसलमानों के मुद्दों पर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी ने खेल में भी ढूँढा धर्म का एंगल, भारत-पाक मैच पर कही यह बात
झारखण्ड के चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लोगों ने किया गैंगरेप, युवती की हालत गंभीर
शनिवार को कर्नाटक के हुमनाबाद में सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पिछले आठ वर्षों में देश के राजनीतिक परिदृश्य को इतना बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई कि धर्मनिरपेक्ष दल भी अब मुसलमानों के मुद्दों को नहीं उठाते हैं।
हैदराबाद के सांसद ने कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा, “अब भारतीय राजनीति में मुसलमानों का कोई महत्व नहीं है।” मुस्लिम राजनीतिक दलों के लिए एटीएम मशीन बन गए हैं जो केवल समुदाय से वोट मांगते हैं। ओवैसी ने कहा, ‘लेकिन आपको सोचना चाहिए कि जनीतिक दल आपका साथ चाहते हैं या अल्लाह…कोई भी आपके साथ नहीं है।”
गौरतलब है कि एक दिन पहले ओवैसी ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले भी बड़ा बयान दिया था। इस मुकाबले से पहले मुस्लिम एंगल निकालते हुए ओवैसी ने कहा था कि वो चाहते हैं कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अच्छा खेले। इसके अलावा ओवैसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैच पर भी सवाल उठाए। पूछा कि भारत अब पाकिस्तान के साथ मैच क्यों खेल रहा है?
AIMIM chief, AIMIM chief Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi MP,