लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया है। अखिलेश ने सोमवार को बताया कि इस बार वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
अखिलेश यादव ने एक एजेंसी से बात करते हुए जानकारी दी कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। हालांकि, राष्ट्रीय लोकदल से सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि इस अभी कुछ तय नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा, ‘RLD संग हमारा गठबंधन पक्का हो गया है। बस अब सीट शेयरिंग होनी है।’ बता दें कि अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ सीट से सांसद हैं। इसके साथ वह समाजवादी पार्टी के सीएम फेस भी हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने हरदोई में एक रैली के दौरान सीएम योगी पर निशाना साधा था।
रैली के दौरान मुख्यमंत्री पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि आज के युग में लैपटॉप और मोबाइल फोन भी चलाना न जाने वे युवाओं के हित की बात कैसे समझेंगे। अखिलेश ने यहां समाजवादी विजय रथ के दूसरे चरण की यात्रा का आगाज करते हुये कहा युवा ही इस देश का भवष्यि हैं और युवाओं के मन की बात युवा सोच वाले लोग ही समझ सकते हैं।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव की तरीख करीब आते ही अखिलेश यादव पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। सपा अध्यक्ष बीजेपी की सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार को महंगाई को लेकर उन्होंने बीजेपी पर तीखे हमले किए। उन्होंने ट्वीट किया, ”भाजपा ने दीवाली से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर 2000 पार करा दिये हैं। इससे पहले से ही बदहाली झेल रहे व्यापारी वर्ग को भाजपा ने दीवाली का ‘घातक तोहफ़ा’ दिया है। इस बार आम जनता और व्यापारी भाजपा का चूल्हा बुझा देंगे। यही नारा आज का नहीं चाहिए भाजपा।”