नई दिल्ली। अमेरिका में जल्द ही अपराधियों को सजा-ए-मौत देने का प्रावधान खत्म होने जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मौत की सजा देने का प्रावधान खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि नवंबर में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन जीतने के बाद बाइडन ने इस कानून को खत्म करने की घोषणा की थी। इस बाइडन ने अपने ऐलान पर अमल करते हुए सजा का प्रावधान हटाने के लिए कानूनी सलाह लेनी शुरू कर दी है।
एसोसिएटड प्रेस के मुताबिक, बाइडन प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति आगे किसी को मिली मृत्युदंड की सजा पर अमल करने से न्याय विभाग को रोकने से पहले सभी कानूनी पहलुओं को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं। यदि बाइडन ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह संघीय सरकार की तरफ से महामारी के दौरान मृत्युदंड दिए जाने के अभूतपूर्व अभियान का अंत होगा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पास्की ने भी अभी इस मुद्दे पर कोई बात करन से मना कर दिया है। वहीं जिन अधिकारियों के साथ बिडेन कुछ समय से लगातार चर्चा कर रहे हैं वह भी सरकार के साथ मीटिंग के बाद मीडिया वालों से कोई बात नहीं करते नजर आए। राष्ट्रपति बिडेन अपने इस निर्णय को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्हें पता है कि मौत की सजा को लेकर राष्ट्रपति उन संगठनों का भी विरोध झेल सकते हैं जो उनके निर्णय का विरोध कर रहे हैं।