लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। सोमवार को लखीमपुर की सीजेएम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम अब आशीष मिश्रा से और अधिक पूछताछ कर सकेगी।
बता दें कि जांच में सहयोग न करने पर पर्यवेक्षण समिति ने 14 दिन की कस्टडी मांगी थी, जिस पर अदालत में तीन दिन की रिमांड दी है। तीन दिन की इस पुलिस रिमांड में आशीष के साथ एक वकील रह सकता है। लेकिन, वो इतनी दूरी पर होगा, जो उनकी बातें न सुन सके। इसके अलावा पुलिस को थर्ड डिग्री टॉर्चर के लिए मना किया गया है।
सुनवाई के दौरान आशीष मिश्र को कोर्ट में पेश नहीं किया गया, बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई हुई। इससे पहले, कोर्ट में बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।