डिस्को किंग बप्पी लाहिरी इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में हैं। बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हुआ है। वो ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे। सिंगर लंबे समय से बीमार थे जिसकी वजह से काफी दिनों से अस्पताल में भी भर्ती थे। बप्पी दा ने अपनी आखिरी सांस बेटी की बाहों में ही ली। उनकी बेटी ने ही आखिरी बार उनसे बात की थी। पिता के निधन के बाद से रीमा सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। रीमा का एक भी वीडियो सामने आया है जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं।
बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, बेटी की बाहों में ली अंतिम सांस
बप्पी लाहिड़ी का आज अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा एक फूलों से सजे खुले ट्रक में हुई जिसमे उनके पार्थिव शरीर को ले जाया गया। बप्पी लाहिड़ी के पार्थिव शरीर को ले जाता देख उनकी बेटी का रो-रोकर बुला हाल हो गया था। लीजेंड बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के विले पार्ले में उनके प्रियजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया है। विद्या बालन, भूषण कुमार, शक्ति कपूर, सुनील पाल, शान, उदित नारायण और कई अन्य सेलेब्स ने गायक को भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे बप्पा लाहिड़ी ने पिता को मुखाग्नि दी।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे लेजेंड्री सिंगर बप्पी दा को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। गायक उदित नारायण, शान, अभिजीत भट्टाचार्य दिवंगत बप्पी लाहिड़ी को अंतिम श्रद्धांजलि देने विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे। वे कल बप्पी दा के घर भी परिवार से मिलने गए थे। सुनील पाल भी लेजेंड को अलविदा कहने पहुंचे।