पटना। बिहार के अररिया जिले में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भुट्टा पकाते समय उड़ी चिंगारी की वजह से लगी आग से भाई-बहन समेत छह बच्चे जिंदा जल गए।
घटना पलासी प्रखंड के कबैया गांव की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर में यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक गांव में भाई-बहन समेत छह बच्चे फूस के बने घर में लोगों से छिपकर भुट्टा पका रहे थे।
इसी दौरान चिंगारी से पूरे घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बच्चों को भागने तक का मौका नहीं मिल सका। शोर सुनकर लोग जबतक वहां पहुंचे तब तक सभी आग में जिंदा जल चुके थे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों के मुताबिक खेलने के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ।