चीन में कोरोना वायरस के स्थानीय 158 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को साझा की।
जानकारी के मुताबिक नए स्थानीय मामलों में से, शानक्सी में 157, गुआंग्शी में एक मामला सामने आया है।
यह भी बताया गया कि 10 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 48 नए बाहरी मामले सामने आए।
कोरोनावायरस से कोई नया संदिग्ध मामला और मौत की सूचना नहीं मिली है।
चीन में अब तक कोरोनावायरस के 113,574 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,849 लोगों की मौत हुई है।