लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद के दौरे पर पहुंचे। यहां सीएम योगी 86वें पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 1008 लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी।
मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस उपाधीक्षक पद के आधारभूत प्रशिक्षण कोर्स के 72 पुलिस अधिकारियों को कोरोना की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान भी प्रशिक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय में भी सभी नियमों, निर्देशों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड का सफल आयोजन एक अत्यंत सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के लगभग 1.50 लाख पद खाली थे, जिसका प्रभाव कानून व्यवस्था पर पड़ रहा था। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर इन रिक्त पदों पर अत्यंत पारदर्शी तरीके से भर्ती कराए जाने का निर्णय किया और इस कार्य को आगे बढ़ाया।
सरकार की उपलब्धियां बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रशिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए 2018 में पहली बार डिजिटल प्रशिक्षण हेतु 31 केंद्रों पर वर्चुअल क्लासरूम स्थापित किए गए। यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के 09 प्रशिक्षण संस्थाओं की क्षमता दोगुनी किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
वर्ष 2019 में जनपद सुलतानपुर तथा जालौन में दो नए संस्थानों का संचालन भी प्रारंभ किया गया। प्रत्येक संस्थान की क्षमता 800 प्रशिक्षुओं की है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से प्रदेश में पहली बार 25 जुलाई, 2018 को 34 हजार नव आरक्षियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए, बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं से संवाद भी किया गया था।