लखनऊ। अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई में आपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारत भूमि के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद का आज बलिदान दिवस है। आज ही के दिन यानी 27 फरवरी, 1931 को चंद्रशेखर आज़ाद इलाहाबाद में शहीद हुए थे।
इस मौके पर सीएम योगी ने उन्हें नमन किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के तेजस्वी हस्ताक्षर, महान क्रांतिकारी, देशप्रेम के अद्भुत प्रतीक, काकोरी घटना के महानायक, अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। आपका बलिदान युगों-युगों तक हम सभी के मन में राष्ट्र प्रेम की लौ प्रज्ज्वलित करता रहेगा।