नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार कम दर्ज किए जा रहे हैं। देश में लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम नए केस सामने आए। अप्रैल के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इतनी कम संख्या में कोरोना के नए केस सामने आए हैं।
बुधवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,596 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069 हो गई है।
वहीं, 2219 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,53,528 हो गई है। मंगलवार को कोरोना के 1,62,664 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,75,04,126 पहुंच गई है।
वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,31,415 है। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से कम रहे हैं। 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 316 नए मरीज सामने आए, जबकि मरने वालों की संख्या भी 50 से नीचे रही। यहां एक दिन में 41 लोगों की कोरोना से जान गई।