नई दिल्ली। भारत में में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ रही है। यहां हर रोज 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत के अलावा कई ऐसे देश हैं जहां कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है।
इस बीच एक ऐसा भी देश है जहां कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं छोटे से देश हॉन्गकॉन्ग की। लगातार कम हो रहे मामलों की वजह से यहां की सरकार ने अब कोरोना काल के दौरान बनाए गए नियम में छूट देने का फैसला किया है।
हांगकांग की सरकार ने कहा कि यहां कुछ कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। स्विमिंग पूल और समुद्र तटों को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। विदेश से आने वाले लोगों के लिए बनाए गए 21 दिनों के क्वारंटीन नियमों को कम कर 14 दिन कर दिया जाएगा। फूड एंड हेल्थ सेक्रेटरी सोफिया चैन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि स्थानीय संक्रमण में काफी कमी आई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन कुछ उपायों में राहत देने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां की सरकार ने समुद्र तटों और स्विमिंग पूल को एक अप्रैल से फिर से खोलने का फैसला किया है। वहीं, धार्मिक समारोहों में अधिकतम 30 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे। सिनेमा और थीम पार्क 50 से 75 फीसदी की क्षमता तक ही खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा, हम महामारी को रोके रहना चाहते हैं। हम अपने द्वारा किए गए उपायों को बदलना नहीं चाहते हैं। हालांकि, हमें कुछ कड़े उपायों को लागू करना जारी रखना चाहिए. बार, कराओके पार्लर और बाथ हाउस बंद रहेंगे।