नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर और युसुफ पठान के बाद अब इरफान पठान भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने इस बात की सूचना ट्वीट करके दी है। ये तीनों पूर्व खिलाड़ी हाल ही में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे।
उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया़ वह अपना टेस्ट करवा लें। सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। आप सभी की सेहत अच्छी रहे।’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस सीरीज में इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे।