नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। अक्टूबर के पहले दिन कोरोना के नए केस डराने लगे हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में 26,727 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
इस दौरान 277 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम हो गए थे। केरल में कोरोना के दैनिक मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं।