नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 14,344 नए मामले सामने आए और 154 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ अब देश में कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख 40 हजार 544 हो गई है।
वहीं एक्टिव केस की संख्या भी देश में लगातार कम होती जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 17 हजार 174 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। अब देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 85 हजार रह गई है। बता दें कि देश में लगातार दूसरे दिन 15 हजार से कम केस सामने आए हैं।
एक्टिव केस में 13वें नंबर पर भारत
भारत एक्टिव केस के मामले में 13वें स्थान पर आ गया। लगातार कम मिल रहे कोरोना पॉजिटिव की वजह से देश का रिकवरी रेट काफी अच्छा हो गया है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है। एक्टिव केस दो फीसदी से भी कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक एक लाख 53 हजार 184 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर 1 लाख 85 हजार हो गए। अब तक कुल एक करोड़ 3 लाख लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 22 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 9 लाख 85 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.37 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।