नई दिल्ली। हाल ही में हुए एक सर्वे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इस सर्वे से यह साफ हो गया है कि सीएम योगी की देश की जनता का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
इंडिया टुडे और कार्वी इमसाइट्स की ओर से किए गए इस सर्वे में कई मुद्दों पर देश का मूड जानने के लिए लोगों से सवाल किए गए। इस सर्वे के मुताबिक देश में अगर अभी चुनाव होता है तो भाजपा की एक बार फिर सरकार सत्ता में आ जाएगी।
वहीं सर्वे के मुताबिक देश में पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए लोगों की पसंद योगी आदित्यनाथ हैं। बता दें कि इस सर्वे में लोगों ने सीएम योगी को देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री माना है।
वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक देश में ज्यादातर लोग पीएम मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक 38 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के पक्ष में हैं। वहीं, लोगों की दूसरी पसंद सीएम योगी हैं। 10 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।